लड़के के घर उसका दोस्त आया
वो अपने मित्र से कहता है –
“यह जो तस्वीर है, वो मेरे पिता के बेटे की तस्वीर है
पर मेरा भाई नहीं है ।”
कहें यह कैसे संभव हो सकता है
आखिरी मिटे तो “Crow” (कौआ) बन जाये,
पहेला मिटे तो “Elephant” (हाथी) बन जाये,
बीच का मिटे तो “Work” (कार्य) बन जाये,
क्या है वो ? 3 अक्षर का नाम है आये.
Answer: [कागज (Paper)]
आखिर का मिटे – काग – कौआ (Crow)
पहेला मिटे तो – गज – हाथी (Elephant)
बीच का मिटे – काज – कार्य (Work)
रविवार का दिन था, चार चोर बैंकलूट कर एक कार में बैठे ।
पुलिस ने चोरो का पीछा किया, लेकिन चोरों के गाड़ी के नंबर प्लेट की लाईट खराब थी,
और पुलिस के गाड़ी की हेडलाईट भी खराब थी, ऐसे में बताओ पुलिस ने उनको कैसे पकड़ा होगा ?
Answer:
इस पहेलि के दो Funny Answer है
1. एक तो रविवार (Sunday) के दिन Bank Holiday होता है । और
2. अगर फिर भी ताला तोड़कर बेंक को लुटा है तो “Sunday का दिन था” रात थोड़ी न थी,
इसलिए हेडलाईट की आवश्यक्ता ही नहीं है ।
मान लीजिये आप बस में 10 सवारियों के साथ सफर कर रहे हैं।
पहले स्टैंड पे 2 उतरी और 4 सवारियां चढ़ी
दूसरे स्टैंड पे 5 उतरी और 2 सवारियां चढ़ी
अगले स्टैंड पे 2 उतरी और 3 सवारियां चढ़ी
अब यह बताओ कि बस में कितनी सवारियां सफर कर रही हैं?
1. जन्म मे रहे पतली हरी डाल , हाथ रंगने के आती काम ,
हाथ मे पहले हरी लगती , सुख कर होती लाल ,
तो बताओ मेरा नाम ?
2. सभी जानते मुझे पीना है खराब ,
फिर भी मेरे पीछे पड़े कई जनाब ,
धन शरीर का करती नाश ,
कोई बता दे मेरा नाम ?
3. दिन भर सोता रहे ,
रात को आकर गाना सुनाए,
ओर मौका मिलते खून पी जाये ,
तो बताओ यह क्या कहलाये ?