एक आदमी रेगिस्थान में जा रहा था उसे बहुत
ही ज्यादा प्यास लगी
वहां एक औरत के पास घड़े में पानी था
तो उस आदमी ने उससे पिने को पानी माँगा
तो उस औरत ने कहा में सिर्फ शादीशुदा को
ही पानी पिलाती हूँ,
अगर तुम्हारी शादी हो गई है तो कोई सबुत दो
जेसे की मेने मांग भरी है मंगलसूत्र पहना है
बिंदी लगाईं है वेसे ही तुम भी कोई सबुत दो तो
में आपको पानी पिला दूंगी
तो उस आदमी ने एक सबुत दिया और वो औरत
मान गई और उसे पानी पिला दिया
अब आप बताओ उस आदमी ने क्या सबूत दिया
Answer: क्वेस्चन पढ़ने के बाद आप लोग समझ ही गये होंगे की इसका कोई एक सही आन्सर उपलब्ध नहीं है और कई आन्सर्स बन सकते हैं। ये उस प्रकार के प्रश्नो मे से है जिसे अक्सर इंटरव्यू मे पूछा जाता है जैसे अगर आप के हाथ मे चाकू है (Knife) है तो उससे आप क्या क्या कर सकते हैं। अब सब कुछ आप के उपर है कि इंटरव्यूवर को आप कैसे इंप्रेस करते हैं।
1.वो रेगिस्तान मे As a tourist आया था और उसने अपना पासपोर्ट दिखाया जिसमे स्पाउस का नाम था और मेरिटल स्टेटस दिखाया
2.उस आदमी ने वहीं पे उस लड़की से सदी कर ली गले मे मंगल सूत्र डाल के, प्यास बूझाना था क्या करता
3.स्मार्ट फोन से उसने तुरंत अपनी बीवी से वीडियो चाट करवाया
4.बीवी के नाम सुनते ही उसका चेहरा लाल और मायूस हो गया और लड़की समझ गया कि ये वाकई ही शादीशुदा है