
एक आदमी घर से कुछ धन (रूपये पैसे ) ले कर चला वह 4 मंदिरों में जाता है…!!
पहले मंदिर में प्रवेश करते ही उस का धन दोगुना हो जाता है तो वह 100/- रूपए मंदिर में चढ़ा देता है
दुसरे मंदिर में प्रवेश करते ही उस का शेष धन फिर दोगुना हो जाता है तो वह 100/- रूपए दुसरे मंदिर में चढ़ा देता है
तीसरे मंदिर में प्रवेश करते ही उस का शेष धन फिर दोगुना हो जाता है तो वह 100/- रूपए तीसरे मंदिर में चढ़ा देता है
चौथे मंदिर में प्रवेश करते ही उस का शेष धन फिर दोगुना हो जाता है तो वह 100/- रूपए चौथे मंदिर में चढ़ा देता है और खाली हाथ हो जाता है….!!
तो जनाब अब आप बताये वह घर से कितना धन ले कर चला था ???